Site icon cricknewsbuzz

World Cup 2023: पाकिस्‍तान की टीम पहुंची भारत, Babar Azam का सोशल मीडिया पोस्‍ट हुआ वायरल

बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने के लिए भारत पहुंच गई है। हैदराबाद में पाकिस्‍तान टीम के स्‍वागत से कप्‍तान बाबर आजम बेहद प्रभावित हुए। बाबर ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर भारत से मिले प्‍यार और समर्थन पर खुशी जाहिर की। पाकिस्‍तान की टीम वर्ल्‍ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 अक्‍टूबर को करेगी।

दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान की टीम बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2023 में हिस्‍सा लेने के लिए भारत पहुंची। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने भारत से मिले प्‍यार और समर्थन पर खुशी जाहिर की। बाबर आजम ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर स्‍टोरी शेयर करते हुए खुशी का इजहार किया, जो फैंस को काफी रास आया।

 

याद दिला दें कि भारत की मेजबानी में 5 अक्‍टूबर से 19 नवंबर 2023 तक वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा। पाकिस्‍तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी। पाकिस्‍तान की टीम बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद पहुंची।

 

Exit mobile version