Site icon cricknewsbuzz

TATA IPL 2024 मुंबई बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल | यह खिलाड़ी बन सकता है 100 रन

TATA IPL 2024 आज का मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा और इस मैच में हैदराबाद और मुंबई दोनों टीम जीतने की पूरी कोशिश करेगी और दोनों टीम में ही बहुत मजबूत स्थिति में है दोनों टीम का पावर में है एक बार हैदराबाद यह मैच जरूर जीतना चाहेगी क्योंकि अगर यह मैच जीती है तो वह टॉप 3 में शामिल हो जाएगी और उसकी क्वालीफाई की राह आसान हो जाएगी इसलिए इस मैच को जीतने के लिए हैदराबाद अपनी पूरी जान लगा देगी

लेकिन हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि अभी तक इस मैदान पर हैदराबाद मुंबई को केवल दो बार ही हारा पाई है सात मैचों में और पांच बार मुंबई को जीत मिली है अगर सनराइजर्स हैदराबादTATA IPL 2024 का क्वालीफायर खेलना चाहती है तो उसको यह मैच जितना होगा हर हाल में तभी उसकी क्वालीफायर की उम्मीदें बरकरार रहेंगे अगर सनराइजर्स हैदराबाद यह मैच हार जाती है तब को आगे वाले आने वाले माचो में अपने सारे मैच जीतने पड़ेंगे तभी वह क्वालीफायर में पहुंच पाएगी और टॉप 4 में अपनी जगह है पक्की कर पाएगी

मुंबई इंडियंस के लिए भी इस मैच में जीत के रहा आसान नहीं होने वाली है क्योंकि TATA IPL 2024 मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक बहुत ही अच्छा नहीं मिलता है उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम इस बार सबसे नीचे पायदान पर है मुंबई इंडियंस ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें केवल अभी तक उनको तीन मैचों
में ही जीत मिली है और आठ मैचों में हर का सामना करना पड़ा है अगर बात करें पिछले पांच मुकाबले की तो पिछले पांच मुकाबले में चार मैचों में हर का सपना करना पड़ा है मुंबई को लेकर बात करें मुंबई इंडियंस की तो वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है और यहां पर मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है वानखेडे का स्टेडियम बैट्समैन को बहुत रात आता है तो यहां पर मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड है तो इसका बेनिफिट पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को मिलने वाला है तो पूरी उम्मीद की जा रही है कि यहां पर मुंबई इंडियंस यह मैच जीत सकती है और सनराइजर्स हैदराबाद की क्वालीफायर पक्का करने की उम्मीद को यहां पर कम कर सकती है क्योंकि मुंबई इंडियंस तो पूरी तरह से क्वालीफायर से बाहर हो चुकी है

बात करते हैं मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के अपलेइंग इलेवन की यहां पर उससे पहले आपको बता देते हैं कुछ खिलाड़ियों के किस खिलाड़ी ने किस टीम के सबसे अच्छा किया तो यहां पर जगह बैटिंग की बात करें तो मुंबई के लिए बैटिंग में अभी तक जो तिलक वर्मा ने बहुत ही बढ़िया मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा रन मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने बनाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट की बात करें जहां पर जसप्रीत बुमराह ने 11 माचो में 17 विकेट लिया मुंबई के लिए और हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं हैदराबादके लिए और टी नटराजन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं आठ माचो में 15 विकेट लिए हैं टी नटराजन ने तो इस मैच में भी उम्मीद है कि टी नटराजन काफी कमल करने वाले हैं आज के मैच में

पिच रिपोर्ट

बात करें यहां पिच रिपोर्ट की तो वानखेड़े के पीछे आमतौर पर बैठक के लिए मददगार साबित होती है और यहां पर हाई स्कोरिंग मैच होता है अगर बात करें अभी तक आईपीएल में 114 मैच खेले गए हैं इस पिच पर और 53 माचो में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 61 मैच में टीम ने के किया है और मैच जीते हैं तो इस पेज पर फर्स्ट और सेकंड दोनों बैटिंग टीम में मैच जीत सकती हैं

वेदर कंडीशन

मुंबई में सोमवार को मौसम अच्छा रहेगा बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है तापमान 34 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या कप्तान

रोहित शर्मा ,किशन किशन( विकेटकीपर ),तिलक वर्मा, निहाल बडेरा, टीम डेविड ,मोहम्मद नबी ,पीयूष चावला ,लुक गुड, जसप्रीत बुमराह ,तुषार तो सारा

इंपैक्ट प्लेयर सूर्यकुमार यादव

सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस कप्तान

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड,अनमोल प्रीत सिंह, हेनरी क्लासेस विकेटकीपर ,नीतीश कुमार रेड्डी ,अब्दुल समद ,शाहबाज अहमद, मार्को यान्सन, भुवनेश्वर कुमार और टी नाच राजन

इंपैक्ट प्लेयर इमरान मलिक,

Exit mobile version