TATA IPL 2024  की शुरुआत 22 मार्च सीवरेज का पहला मुकाबला ROYOL CHALLENGERS BANGALORE और CHENNAI SUPER KINGS  के बीच होने वाला है आईपीएल का यह 17 सीजन है और अभी तक RCB की टीम में एक बार भी फाइनल का खिताब नहीं जीता है फिलहाल फाइनल तीन बार खेल चुके हैं लेकिन अभी तक एक बार भी किताब अपने नाम नहीं कर पाई है लेकिन इस बार आरसीबी फैंस पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार आरसीबी की टीम TATA IPL 2024 का खिताब जीते वूमंस आईपीएल में RCB जीत चुकी है और इस बार रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के फैंस  चाहते
हैं कि इस बार मेंस आईपीएल भी आरसीबी के टीम जीते और उन्हें खुश होने का मौका दे

आरसीबी की पॉसिबल प्लेइंग 11 –

फाफ डु प्लेसिस(कप्तान) ,कैमरन ग्रीन, विराट कोहली ,रजत पाटीदार, गेलेनमैक्सवेल ,महिपाल लोमोर, दिनेश कार्तिक, करण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल जारी जोसेफ, एस दयाल,आकाशदीप

अन्य प्लेयर्स –

अनुज रावत ,सुयश प्रभु देसाई ,विल जैक , सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह ,मयंक डागर, मनोज भांडगे,टॉम करन, रिस्टोपाली, हिमांशु शर्मा ,राजन कुमार, विजय कुमार वैशाख,

 

इन स्टार प्लेयर्स से सजी हुई आरसीबी की टीम उम्मीद है कि टाटा आईपीएल 2024 का खिताब जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका देगी हमारी शुभकामनाएं आरसीबी टीम के साथ हैं कि वह जीते और आईपीएल का 17 सीजन अपने नाम करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *