Site icon cricknewsbuzz

TATA IPL 2024 कौन-कौन होंगे धोनी के सिपाही CSK TEAM

TATA IPL 2024  का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है और इस सीजन का पहला मैच चेन्नई और बेंगलुरु के खिलाफ होने वाला है चेन्नई का पहला मैच आरसीबी से हो रहा है और यह बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक मुकाबला होगा देखने वाला दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है

चेन्नई सुपर किंग की एक बहुत ही मजबूत टीम है शुरू से इसने अभी तक पांच आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं और 2023 की IPL ट्रॉफी भी चेन्नई ने ही जीती थी चेन्नई सुपर किंग की सबसे बड़ी ताकत महेंद्र सिंह धोनी उसके कप्तान है  जब तक विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी खड़े हैं तब तक चेन्नई हार नहीं सकती है आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में चेन्नई का नाम सबसे पहले आता है और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी बहुत है उनके चाहने वाले भी बहुत है तो इस बार भी उम्मीद करते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स इस बार का आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम करने वाली है और हो सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी का यह आईपीएल सीजन उनका लास्ट आईपीएल सीजन हो सकता है

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर बटर्स ) डेवोन  कन्वे, ऋतुराज गायकवाड ,अजिंक्य रहाणे ,समीर रिजवी,शेख रशीद,रचिनरविंद्र, शार्दुल  ठाकुर ,डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, मिचेल संटनर ,मोईन अली, शिवम दुबे ,निशांत सिंधु, अजय मंडल ,अवनीश राव, राजवर्धन हंगरगेकर, महेश तिक्षण ,मुकेश चौधरी, मुजफ्फरपुर रहमान ,महेश पथिराना ,प्रशांत सोलंकी ,सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे

यह है चेन्नई सुपर किंग्स की नई टीम है TATA IPL 2024 इसमें डेवोन  कन्वे,  अभी शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे और बाकी पूरी टीम बहुत ही अच्छे और बहुत ही मजबूत दिख रही है अगर चेन्नई इस अपनी पूरी टीम के साथ उतरती है तो उम्मीद की जा सकती है कि 2024 का IPL ट्रॉफी भी चेन्नई ही अपने हाथों में लगी और एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को और धोनी को बहुत ही ज्यादा खुशी होने वाली है चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल विनिंग करने के लिए बहुत-बहुत अग्रिम बधाई

 

Exit mobile version