TATA IPL 2024 GT VS PBKS : आखिर कौन है शशांक सिंह जिसने गुजरात का धुआं निकल दिया

TATA IPL 2024 GT VS PBKS बृहस्पतिवार यानी 4 अप्रैल का दिन शशांक सिंह के नाम रहा एक आईपीएल में एक नया सितारा  चमका क्योंकि गुजरात की टीम ने  200 रनों का एक पहाड़ स्कोर खड़ा कर दिया और वहां पर जो है पंजाब की टीम 64 रन पर चार विकेट थे और यहां से पंजाब की हर बिल्कुल निश्चित ही सभी लोग मान चुके थे कि यहां से अब पंजाब मैच हार चुकी है और गुजरात मैच बहुत ही आसानी से जीत जाएगी किसी को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि यहां पर पंजाब अभी भी मैच जीत सकती है लेकिन अभी तो असली खेल बाकी था चार विकेट गिरने के बाद यहां से आए शशांक सिंह मैच खेलने के लिए पंजाब की तरफ से और उन्होंने धुआंधार अपनी बैटिंग से पंजाब को मैच जीता दिया इस मैच में शशांक सिंह ने बहुत ही धुआंधार पारी खेली उन्होंने 29 गेंद पर 61 रन बना दिए और पंजाब का हारा हुआ मैच उन्होंने जीता दिया

 

TATA IPL 2024 GT VS PBKS का या बहुत ही अनप्रिडिक्टेबल मैच था सभी ने यहां से उम्मीद छोड़ दी थी कि पंजाब किंग्स की टीम या मैच जीतेगी लेकिन फिर जब से शशांक सिंह का बैट चलना चालू हुआ तब उन्होंने पंजाब की टीम को जिताकर ही दम लिया और उन्होंने पंजाब की टीम को हर के मुंह से निकलकर जीत दिलाई तभी से सामने जाना शुरू किया कि आखिर है कौन शशांक सिंह और यह कहां से आते हैं

शशांक सिंह कहां से आते हैं_

शशांक  सिंह एक भारतीय क्रिकेटर है जो छत्तीसगढ़ से खेलते हैं और उन्होंने 10 दिसंबर 2015 को जो है प्रदर्शन किया था तो 2015-16 विजय ट्रॉफी में खेले थे और जो 2017 में फरवरी में इन्हें जो है आईपीएल में दिल्ली डेयर विलस की टीम में 10 लाख के बेस्ट प्राइस पर खरीदा था 2017 से यह आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन इन्हें जो है कभी अपने आप को साबित करने का मौका नहीं मिला इन्हें जो है प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली लेकिन इस बार जब पंजाब की टीम ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी और खेलने को दिया तब उन्होंने अपने आप को साबित कर दिया कि आखिर कौन है शशांक सिंह और इन्होंने पंजाब की टीम को बहुत ही बढ़िया जीत दिलाई